Dancer Sapna Chaudhary : स्टेज डांसर सपना चौधरी को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दिया यह फैसला
स्टेज डांसर और गायिका सपना चौधरी को हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से बड़ी मिली है। न्यायालय राहत ने उनके पासपोर्ट नवीनीकरण से इन्कार करने के आदेश को रद करते हुए दस वर्ष की अवधि के लिए उनका पासपोर्ट नवीनीकरण का निर्देश दिया है।
न्यायालय ने स्पष्ट कहा कि जब जमानत आदेश में विदेश यात्रा पर कोई रोक नहीं है, तब मात्र लंबित आपराधिक मामले के आधार पर पासपोर्ट नवीनीकरण से इन्कार करना संविधान के अनुच्छेद 21 और 19 का उल्लंघन है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकलपीठ ने सपना चौधरी की याचिका पर पारित किया।
याचिका में 30 जून 2025 के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसके तहत पासपोर्ट नवीनीकरण और विदेश यात्रा की अनुमति इस आधार पर खारिज कर दी गई थी कि यात्रा की अवधि, यात्रा के देश और उद्देश्य से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे। आपको बता दे कि सपना चौधरी हरियाणा की फैंमस डांसर है और उन्होंने स्टेज डांस करके अपनी पहचान बनाई।
शुरुआत में हरियाणा में काफी लोकप्रिय रही, लेकिन बाद में अपने डांस के माध्यम से पूरे देश में पहचान बनाने का काम किया। सपना चौधरी बिग बास में भी शामिल रही। हालांकि अअपनी गायकी के माध्यम से कई बार विवादों में भी आई और उनके खिलाफ मामला दर्ज भी किया गया। सपना चौधरी का गाना रिलीज होते ही वारयल हो जाता है। इसके कारण उनकी हरियाणवीं फिल्म इंडस्ट्री में काफी डिमांड है और उनके स्टेज शो हरियाणा के अलावा उत्तरप्रदेश्, राजस्थान व पंजाब में आयोजित होते है।

