Movie prime

गिल की कप्तानी में भारत ने पहली सीरीज जीती, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से हराया

 

RNE, Sports Desk.

भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे टेस्ट में कल दिल्ली में पराजित कर क्लीन स्वीप किया है। भारत ने कल दिल्ली टेस्ट 7 विकेट से जीतकर वर्तमान सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी जीत लिया।
 

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्त्व में भारत ने पहली सीरीज जीत ली है। भारत ने दिल्ली में 7 विकेट से वेस्टइंडीज कप हराकर क्लीन स्वीप किया। चौथी पारी में इंडिया 121 रन चेज कर रही थी, जिसमें के एल राहुल ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
 

भारत ने दिल्ली में अपना अजेय अभियान 14 मैच तक पहुंचा दिया है। जो घर मे किसी भी मैदान पर उसका सबसे लंबा अजेय अभियान है। टीम इंडिया यहां 1987 से नहीं हारी है। मोहाली में भारत 13 टेस्ट से नहीं हारी है। सीरीज में मेन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे और मेन ऑफ द सीरीज रविन्द्र जडेजा को घोषित किया।

FROM AROUND THE WEB