Evergreen Hindi song : 53 वर्षों से सुपरहिट बना हुआ है 5 मिनट 7 सेकंड का लता मंगेशकर का यह गाना, देखें पूरा वीडियो
Lata Mangeshkar Superhit Song : स्वर कोकिला के नाम से जाने जानी वाली लता मंगेशकर के वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक दीवानों की संख्या कम नहीं हुई है। लता मंगेशकर की आवाज को भगवान का वरदान माना जाता है और हर कोई उनकी आवाज का दीवाना था। लता मंगेशकर की आवाज में गाया गया हर गाना (Lata Mangeshkar song) सुपरहिट की लिस्ट में रहा है।
उनके कापी ऐसे सुपरहिट पुराने हिंदी गाने है (Superhit old songs) जिनको आज भी लोग बड़े चाव से सुनते है और आज के जमाने में इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब पर चलने वाली रील में उनके गानों का प्रयोग किया जाता है।
लता मंगेशकर ने आज से लगभग 53 साल पहले गाया गया गाना ‘कांटा लगा..... बंगले के पीछे' आज भी सुपरहिट गानों में शामिल है। हालांकि ‘कांटा लगा गाने का रिमेक(Kanta Laga Remake) भी आया, लेकिन वह गाना भी पुराने गाने के मुकाबले नहीं चल पाया और भी लोग लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गाने की दीवाने हैं। हालांकि गाने के रिमेक ने भी नए रिकार्ड बनाए थे, लेकिन वह समय के साथ उसको सुनने वालों में कमी आ गई, लेकिन लता द्वारा गाए गए गाने को सुनने वालों की कमी नहीं आई।
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने ‘कांटा लगा..... बंगले के पीछे' गाने का रिमेक किया गया था और इस गाने को फिल्माया गया था। रिमेक गाना इतना वायरल हुआ था कि रातों रात शेफाली जरीवाला सुपरस्टार बन गई। हालांकि शेफाली जरीवाला की पिछले दिनों मौत हो गई। लेकिन इस गाने मैं उनके द्वारा किए गए जबर्दस्त अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा।
वहीं लता द्वारा गए गए गाने की बात की जाए तो इसमें आशा पारेख ने अभिनय किया था। लता मंगेशकर की बेहतरीन आवाज में उस समय की सुपर अभिनेत्री आशा पारेख की गाने में किए गए अभिनय ने इसे रातों रात वायरल कर दिया था। उस समय जमाने में इस गाने ने नए रिकार्ड बना दिए थे, लेकिन आज भी यह गाना सुपरहिट लिस्ट में शामिल है।
‘कांटा लगा.... बंगले के पीछे' गाने (Kanta Laga song) ने 70 और 80 के दशक में जमकर धूम मचाई थी। लता की आवाज व आशा पारेख की जबरदस्त एक्टिंग की उस समय जमकर प्रशंसा हुई थी, लेकिन आज भी उसकी लोकप्रियता काम नहीं हुई है। यही कारण है कि 53 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी ‘कांटा लगा.... बंगले के पीछे' सदाबहार गाना (Evergreen Hindi song) बना हुआ है।