जुलाई माह में मनोरंजन से भरपूर, दमदार पांच फिल्में होगी रिलीज
जुलाई माह मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है। इस माह में पांच फिल्म रिलीज होंग और मनोरंजन का तड़का लगाने वाली है। दर्शक लंबे समय से फिल्म आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस बार एक-एक धांसू फिल्म बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर लांच होने वाली है। शानदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस महीने के हर हफ्ते बड़ी और दमदार फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ खास लेकर आ रही हैं। इस लिस्ट में अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ से लेकर ‘सैयारा’ तक का नाम शामिल है। जानते हैं जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट।
मेट्रो इन दिनों
‘मेट्रो इन दिनों’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अनुराग बसु की यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी दिखाई देगी है। वही, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
सन ऑफ सरदार 2
यह फिल्म भी जुलाई में ही आएगी। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं। ‘सन ऑफ सरदार-२’ 25 जुलाई को रिलीज होगी।
परम सुंदरी ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘परम सुंदरी’ की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी है। यह फिल्म भी 25 जुलाई को ही आ रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी।
ओटीटी पर हेड ऑफ स्टेट
हॉलीवुड फिल्म हेड ऑफ स्टेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
आंखों की गुस्ताखियां
यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी लीड एक्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
राजकुमार राव की फिल्म मालिक की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से होने वाली है। यह फिल्म भी 12 जुलाई को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
सैयारा: सैयारा भी इस लिस्ट में शामिल है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लोगों को उमीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करेगी। बता दें, इस फिल्म से अनन्या पांडे के भाई आहान पांडे डेब्यू करने वाले है। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है ।