शुभमन गिल का सुनहरा कारनामा, गिल ने भारत के स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा
RNE, Sports Desk
भारतीय क्रिकेट टीम के नये कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के साथ चल रही वर्तमान 5 टेस्टों की सीरीज में नया कीर्तिमान बनाया है।
गिल कल पांचवें व अंतिम टेस्ट की पहली पारी में हालांकि 21 बनाकर आउट हो गये, मगर वे एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। उनके नाम इस सीरीज में 9 पारियों में 743 रन हो गए है।
शुभमन गिल ने 46 साल पुराना सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1978 - 79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे। उनके बाद विराट कोहली ने 2016 - 17 में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन बनाए थे। अब ये रिकॉर्ड गिल के नाम हो गया है जिन्होंने अभी तक 743 रन बना लिए है और चल रहे टेस्ट मैच की एक पारी बाकी है।