'हरनवे धई धई दबाता' गाने ने पवन सिंह व निरहुआ की बढ़ा दी धड़कन, यूट्यूब ट्रेंडिंग में टाप टेन में पहुंचा
यूट्यूब द्वारा गानों की जारी की लिस्ट में 'हरनवे धई धई दबाता' गाना आठवें नंबर पर चल रहा है। भोजपुरी गायक समर सिंह का यह गाना बालीवुड के गानों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है
Trending Bhojpuri Song : भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह व दिनेश यादव 'निरहुआ', खेसारी लाल यादव सुपर स्टार है और उनका कोई भी गाना रीलीज होते ही हिट की श्रेणी में आ जाता है। लेकिन इन सुपरस्टार की धड़कन ने भोजपुरी गायक व अभिनेता समर सिंह ने बढ़ा दी है। उनके दो माह पहले रीलीज हुए गाने 'हरनवे धई धई दबाता' ने भोजपुरी इंडस्ट्री में नया रिकार्ड बना दिया है। 'हरनवे धई धई दबाता' गाना यूट्यूब पर टाप टेन में ट्र्रेंडिंग कर रहा है।
यूट्यूब द्वारा गानों की जारी की लिस्ट में 'हरनवे धई धई दबाता' गाना आठवें नंबर पर चल रहा है। भोजपुरी गायक समर सिंह का यह गाना बालीवुड के गानों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। जबकि जबकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह का गाना दिलवा ले जा रुमाल मे यूट्यूब ट्रेडिंग में 21वें नंबर है। 'हरनवे धई धई दबाता' ने फिल्म इंडस्ट्री के हिंदी, हरियाणवी व पंजाबी गानों को पछड़ाते हुए आठवें नंबर पर जगह बनाए हुए है।
हालांकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह आल ओवर देश के अन्य भाषाओं के गायकों में 10वें स्थान पर बना हुआ है, जबकि खेसारी लाल यादव 11 वें नंबर है। अगर क्षेत्रिय भाषा के गायकों में देखा जाए तो भोजपुरी गायकों से ऊपर हरियाणवीं गायक मासूम शर्मा नौवें स्थान पर ट्रेंड कर रहे है।
'हरनवे धई धई दबाता' गाने को दो माह में 80 मिलियन के करीब लोगों ने देखा
'हरनवे धई धई दबाता' गाना भोजपुरी गायक समर सिंह व नेहा राज द्वारा गाया गया है। इस गाने में रीलीज होते ही यूटयूब पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया था और देखते ही देखते इस गाने ने भोजपुरी के सभी सुपरस्टार के गानों को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल इस गाने की ट्रेडिंग अब भी यूट्यूब पर बनी हुई है। जहां पर प्रतिदिन मिलियन लोग इस गाने को देखते है। ऐसे में समर सिंह ने सभी भोजपुरी गायकों की धड़कन को बढ़ाने का काम किया है। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री का पूरे देश में नाम किया है।