Movie prime

Haryanvi Dance : सपना चौधरी इस गाने से हुई थी फेमस, 50 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो, गाना सुन आज भी झूम उठते है लोग 

सपना चौधरी का एक पॉप्युलर गाना, जिस पर आपने भी जमकर रील्स बनाई होगी, वो है Teri Aakhya Ka Yo Kajal 'तेरी अखियां का यों काजल', जिस पर सपना चौधरी ने गर्दा उड़ाया था। जब ये गाना आया था तो हर कोई इसका दीवाना था। छोटे-छोटे बच्चे भी इस गाने पर डांस कर रहे थे।Teri Aakhya Ka Yo Kajal Spna Dance

 

Spna Dance : सपना चौधरी के कई ऐसे गाने है जिसे आप जितना देखेंगे उतना ही आप को पसंद आने वाले है।  बता दे की हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। आज भी उनके नए पुराने वीडियो इंटरनेट पर राज करते है। जिन्हें सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लग जाते हैं। 

'तेरी अखियां का यों काजल' पर जमकर लगाए ठुमके 

सपना चौधरी का एक पॉप्युलर गाना, जिस पर आपने भी जमकर रील्स बनाई होगी, वो है Teri Aakhya Ka Yo Kajal 'तेरी अखियां का यों काजल', जिस पर सपना चौधरी ने गर्दा उड़ाया था। जब ये गाना आया था तो हर कोई इसका दीवाना था। छोटे-छोटे बच्चे भी इस गाने पर डांस कर रहे थे।Spna Dance

सपना चौधरी का ये गाना 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इसमें वह जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। सपना चौधरी के इस गाने पर कइयों ने रील्स बनाई थी। इसमें उनकी अदाओं और लटके-झटके पर हर कोई मदहोश हुआ जा रहा है। वहीं स्टेज पर बैठे इनके बाउंसर्स भी गाने का लुफ्त उठा रहे हैं । Spna Dance


इस गाने को DC Madana ने गाया है। इसमें सपना चौधरी ने नीले रंग के सूट में गदर काट दिया था। उन्होंने हरियाणा में एक जगह इस गाने पर स्टेज शो किया। वहां लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आगे की चार-पांच लाइन में तो नौजवान कम, बूढ़े ताऊ-चचा ज्यादा नजर आए।Spna Dance

इस गाने को आप भी इंजॉय करिए-