Movie prime

IND W vs PAK W: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में भारत ने पाक को 88 रन से हराया

 

RNE Network.

भारत का पाकिस्तान पर लगातार चौथे रविवार भी जीत का जश्न जारी रहा। भारतीय दर्शकों के लिए लगातार चौथा रविवार सुपर संडे साबित हुआ। 
 

एशिया कप में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन मैच जीते और अब महिला टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम को 88 रन से कल धो दिया। महिला वनडे विश्व कप में यह भारत की लगातार दूसरी जीत थी। 
 

भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अजेय अभियान भी जारी रखा। लगातार 12 वीं बार भारत ने पाक को हराया। पाक ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 247 रन बनाए और आउट हो गयी। जवाब में पाक टीम  43 ओवर में सिर्फ 159 रन बनाकर ढेर हो गयी।
 

क्रांति गौड़ प्लेयर ऑफ द मैच:
 

भारत की ओर से स्पिनर मीडियम पेसर क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच बनी। उन्होंने 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मिडन फेंके।

FROM AROUND THE WEB