IND vs SA 1st T20 Match : भारत-दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने, कटक में यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा
Dec 9, 2025, 07:46 IST
RNE, Sports Desk.
एक दिवसीय श्रृंखला 2 - 1 से जीत लेने के बाद आज भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ टी 20 सीरीज की शुरुआत करेगा। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे कटक में आरम्भ होगा।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सभी खिलाड़ियों को नसीहत दी है कि यदि उन्हें टीम में जगह पक्की करनी है तो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा। टीम को हार्दिक की वापसी से मजबूती मिलेगी। कटक में भारत को सावधान रहना होगा क्योंकि इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का अजेय रहने का रिकॉर्ड है। यहां दोनों देशों के बीच दो टी 20 मैच हुए है और दोनों दक्षिण अफ्रीका ने जीते है। भारत ने यहां कुल 3 मैच खेले है और सिर्फ 1 मैच श्रीलंका से जीता है।

