IND vs AUS: छह महीने बाद मैदान पर लौटेंगे रोहित और विराट, आज सुबह 9 बजे से भारत का वनडे में आस्ट्रेलिया से मुकाबला
Oct 19, 2025, 07:34 IST
RNE, Sports Desk.
भारत के आस्ट्रेलिया के मध्य आज भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे पर्थ में पहला वनडे मैच शुरू होगा। यह 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच होगा। भारतीय टीम इस समय आस्ट्रेलिया के दौरे पर है।
अंतरराष्ट्रीय टी 20 व टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके रोहित शर्मा - विराट कोहली भी इस मैच में 6 महीनें के बाद दिखाई देंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत की नीली जर्सी 6 महीने पहले आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में पहनी थी। इन दोनों महान खिलाड़ियों पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा। क्योंकि दोनों का पहले भी आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन रहा है।