Movie prime

भारत–न्यूजीलैंड वनडे मुकाबला, तीन वनडे मैचों की है यह सीरीज, भारत का पलड़ा भारी

 

RNE Sports.

कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम कल वडोदरा में न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेलेगी।
 

भारत के सामने घरेलू मैदान पर दबदबा कायम रखने की चुनोती होगी। भारतीय टीम में घरेलू मैदान में अब तक न्यूजीलैंड से 7 वनडे सीरीज खेली है और सभी में जीत हासिल की है। 
 

गिल व अय्यर पर निगाहें:
 

इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल व उपकप्तान श्रेयस अय्यर पर सभी की निगाहें होगी। जो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे है। गिल ने विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में एक मैच खेला और सस्ते में आउट हो गए।

FROM AROUND THE WEB