'लव एंड वॉर' में लाइन प्रोड्यूसर बनाए गए जोधपुर के युवक ने संजय लीला भंसाली, यूनिट के खिलाफ कारवाई FIR
Sep 2, 2025, 17:56 IST
RNE Bikaner.
निर्माता, निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ राजस्थान में एक बार फिर FIR दर्ज हुई है। राजस्थान के बीकानेर में जोधपुर के एक युवक ने यह एफआईआर दर्ज कराई है।
युवक का आरोप है कि फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए उसे लाइन प्रोड्यूसर बनाया गया। बिना पेमेंट किए ही बाहर कर दिया। बीकानेर के एक होटल में उसे धक्का दिया गया और बेइज्जती की गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो कोर्ट की शरण ली। वहां से आदेश के बाद रिपोर्ट लिखी गई है।
पुलिस के मुताबिक राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर ने एफआईआर में संजय लीला भंसाली, उनकी कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कहा गया है कि फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए प्रतीक राज को पहले लाइन प्रोड्यूसर बनाया गया था। माथुर ने लाइन प्रोड्यूसर के रूप में सारे अरेंजमेंट किए। आरोप है कि प्रतीक होटल नरेंद्र भवन पहुंचा तो संजय लीला भंसाली, उत्कर्ष बाली और अरविन्द गिल ने उसके साथ बदतमीजी की। धक्का दिया और किसी तरह का एग्रीमेंट करने से इनकार कर दिया।