मंधाना - प्रतिका एक मैच में शतक लगाने वाली पहली ओपनर जोड़ी
Oct 24, 2025, 10:40 IST
RNE SPORTS.
आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट में भारत ने लगातार तीन हार के बाद न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यदि भारत की बेटियां अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो वे अंतिम चार टीमों में अपना स्थान नहीं बना सकती थी।
मुंबई में खेले गए इस मैच में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने वनडे विश्व कप के मुकाबले में शतक जड़ दिए। प्रतिका व मंधाना वनडे इतिहास के एक मैच में शतक लगाने वाली पहली भारतीय जोड़ी भी बनी। भारत ने बारिश से प्रभावित यह मैच 53 रन से जीता और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।
इस मैच के नए रिकॉर्ड
-- 02 शतक पहली बार भारतीय ओपनर्स ने संग लगाए।
-- पहले विकेट के लिए 212 रन मंधाना - रावल ने जोड़े। यह सबसे बड़ी साझेदारी है।
-- भारत ने मैच में 340 रन बनाए। यह विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर है।

