Movie prime

Old Superhit Hindi Song: रक्षाबंधन के अवसर पर खूब सुना जाता है 90 के दशक का यह हिंदी गाना, धर्मेंद्र का दिखाई दिया था इस गाने में अलग ही अंदाज 

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) और विनोद खन्ना के इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) में भाई और बहन के अटूट प्रेम को दर्शाया गया है। सन 1991 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फरिश्ते' का यह गाना 34 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। 
 

Old Hindi song: 90 के दशक में धर्मेंद्र और विनोद खन्ना पर फिल्माए गए सदाबहार हिंदी गाने (evergreen Hindi song) ‘भाई बहन का प्यार' को आज भी रक्षाबंधन के अवसर पर खूब सुना जाता है। यह हिंदी गाना 34 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी अपनी पहचान बनाए हुए हैं। रक्षाबंधन (Rakshabandhan festival song)के अवसर पर इस गाने को पूरे देश में लोगों द्वारा खूब सुना जाता है। हिंदी फिल्म ‘फरिश्ते' का यह सुपरहिट गीत 34 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। 

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) और विनोद खन्ना के इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) में भाई और बहन के अटूट प्रेम को दर्शाया गया है। सन 1991 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फरिश्ते' का यह गाना 34 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। 

मोहम्मद अजीज, अनुराधा पौडवाल और  अमित कुमार ने ‘भाई बहन का प्यार' गाने को मिल कर दी है आवाज

90 के दशक में आए बॉलीवुड के सुपरहिट गानों में से एक फरिश्ते फिल्म के ‘भाई बहन का प्यार' गाने को अनुराधा पौडवाल के साथ मोहम्मद अजीज और अमित कुमार ने मिलकर आवाज दी है। बता दें कि मोहम्मद अजीज और अनुराधा पौडवाल दोनों ही बॉलीवुड के महान सिंगर्स की में सुमार हैं। धर्मेंद्र और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) पर फिल्माया गया यह सुपरहिट गाना (superhit Hindi song) आज भी लोगों द्वारा यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। 

बॉलीवुड के इस सुपरहिट गाने (superhit old Hindi song) के लिरिक्स आनंद बख़्शी जी द्वारा लिखे गए थे और म्यूजिक बप्पी लहरी जी ने दिया था। रक्षाबंधन (Rakshabandhan festival) के अवसर पर इस सदाबहार गाने को पूरे देश में यूट्यूब पर लोगों द्वारा हर साल खूब देखा जाता है। 

धर्मेंद्र का दिखा था इस गाने में अलग ही अंदाज

सन 1991 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘फरिश्ते' (Farishtay movie song) का यह गाना आज भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इस हिंदी गाने में धर्मेंद्र (Dharmendra) का दशकों को अलग ही अंदाज देखने को मिला था। फरिश्ते फिल्म में धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के साथ रजनीकांत, श्रीदेवी, राजेंद्रनाथ, एके हंगल, जयाप्रदा और स्वप्ना ने अहम किरदार निभाया था। 

यह फिल्म 90 के दशक (90's Hindi song) में बॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के ‘भाई बहन का प्यार' गाने (Bhai Bahan ka Pyar Hindi song) को 3 दशक से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन गाने की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है।