Superhit Songs : बॉलीवुड यह चार पुराने गाने रील बनाने में हो रहे सबसे ज्यादा प्रयोग, इन पर बनी रील्ज हो रही वायरल
90 के दशक के आसपास बने हुए पुराने गाने आज भी सदाबाहर बने हुए है। यह गाने लोगों के दिल को लगातार छू रहे है और लोगों को इन गानों को बार-बार सुनने का मन करता है। इसी का कारण है कि आजकल यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर बनाई जा रही रील में पुराने गानों का प्रयोग किया जा रहा है
Old is Gold Song : बॉलीवुड में प्रत्येक वर्ष नई फिल्म व गाने रीलिज हो रहे है। जहां पर गाने रीलिज होने के एक बार तो हिट हो जाते है, लेकिन दोबारा उनको सुनने वाले कम ही होते है, लेकिन 90 के दशक के आसपास बने हुए पुराने गाने आज भी सदाबाहर बने हुए है। यह गाने लोगों के दिल को लगातार छू रहे है और लोगों को इन गानों को बार-बार सुनने का मन करता है।
इसी का कारण है कि आजकल यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर बनाई जा रही रील में पुराने गानों का प्रयोग किया जा रहा है और लोग इन रील को देख भी रहे है। इसके कारण काफी पुराने गाने ऐसे है कि उनको बने हुए छह से सात दशक हो चुके है, लेकिन वह ट्रेंड से बाहर नहीं हो रहे है। इसके कारण इन गानों का प्रयोग करके अपनी रील को जमकर वायरल कर रहे है। आज हम ऐसे ही पुराने गानों के बारे में बता रहे है जो फिलहाल भी ट्रेडिंग में चल रहे है और लोग इनको जमकर देख रहे है।
जब कोई बात बिगड़ जाए (Jab Koi Baat Bigad Jaye)
जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्क़िल पड़ जाए, तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा गाना काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गानों पर अब भी प्रेमी प्रेमिका व पति-पति अपनी रील बनाते हुए काफी प्रयोग कर रहे है। इस गाने पर बनी रील काफी वायरल हो रही है। यह गाना विनोद खन्ना व मीनाक्षी शेषाद्रि पर फिल्माया गाया है। इस गाने को कुमार सानू व साधना सरगम द्वारा गया है। इस गाने के बोल आज भी लोगों को बहुत प्यार दे रहा है। इसके कारण यह गाना आज भी लोगों के दिल पर राज करता है।
आप जैसा नहीं कोई (Aap Jaisa Koi)
आप जैसा नहीं कोई गाना आज कर इंस्टा ग्राम रील्स पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। यह गाना अब भी सदाबाहार बना हुआ है और लोग इस गाने को गुनगुनाते हुए और सुनते हुए मिल जाएंगे। यह गाना फिल्म कुर्बानी का है और पाकिस्तान गायक नाज़िया हसन द्वारा गाया गया है। इस फिल्म में फिरोज खान व विनोद खन्ना इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है। अब भी इस गाने को सुनने वालों की काफी संख्या है और इस गाने पर भी जमकर रील्ज बन रही है।
चुरा लिया है तुमने जो दिल को (Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko)
चुरा लिया है तुमने जो दिल को, नज़र नहीं चुराना सनम, बदलके मेरी तुम ज़िंदगानी, कहीं बदल न जाना सनम गाना काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग इस गाने को आज भी नए गानों से ज्यादा प्यार दे रहे है। जहां पर गाने को सुना जा रहा है और इन गानों पर इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर वीडियो बना रही है। यह गाना आशा भोसले व मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया है। यह गाना बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेद्र पर फिल्माया गया है। इस गाने को अक्सर धर्मेंद्र अपनी वीडियो में गुनगुनाते हुए नजर आते है। इसके कारण यह गाना काफी हिट है।
लेके पहला-पहला प्यार (Leke Pehla Pehla Pyaar)
लेके पहला-पहला प्यार, भर के आँखों में खुमार, जादू नगरी से आया है कोई जादूगर गाना वर्ष 1956 में रीलिज हुआ हुआ था। यह गाना फिल्मी स्टार देवानंद पर फिल्माया गया था। यह गाना इतना पुराना हो चुका है, लेकिन इन दिनों इस गान को सुनने वाले को सुनने वालों की कमी नहीं है। इसी का करण है कि इस गाने को रील बनाने में जमकर प्रयोग किया जा रहा है और लोग इस गाने का प्रयोग करके वायरल भी जमकर हो रहे है।