इंस्टा - फेसबुक पर अब हिंदी में ऑटो डब हो जायेगी रील, सोशल मीडिया के यूजर्स को मिलेगी यह बड़ी सुविधा
Oct 11, 2025, 10:06 IST
RNE Network.
सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म अपने यूजर्स को अपने से जोड़े रखने के लिए लगातार नई सुविधाएं देते रहते है। इन सुविधाओं के कारण यूजर्स फिर अपने सोशल मीडिया के माध्यम को बदलते नहीं है। उससे जुड़े रहते है।
इंस्टाग्राम व फेसबुक पर रील्स हिंदी में ऑटो डब हो जायेगी। दरअसल मेटा का रील्स ट्रांसलेशन अब हिंदी व पुर्तगाली भाषाओं में भी काम करेगा। एआई से लैस यह फीचर क्रिएटर की आवाज की टोन और स्टाइल को भी मैच करता है। इतना ही नहीं, लिप - सिंक ऑप्शन ऑन करने पर बोलने की मूवमेंट से सिंक भी कर देता है।