Movie prime

Minzar Movie : फौजी के प्रेम व दुश्मनी को दर्शाती राजस्थानी फिल्म ‘मिंजर’ रीलिज

राजस्थानी फिल्म ‘मिंजर’ शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई

 

राजस्थान संस्कृति व वेशभूषा पर आधारित फिल्म बनाई गई। इस फिल्म में राजस्थानी संस्कृति के आसपास घूमती है और फिल्म में राजस्थानी भाषा के साथ पूरी वेशभूषा को दर्शाया गया है। राजस्थानी फिल्म ‘मिंजर’ शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई।

इस फिल्म के निर्देशक जयपुर के नीरज खंडेलवाल हैं। यह फिल्म पश्चिमी राजस्थान की वेशभूषा और भौगोलिक परिवेश को दर्शाती है। मिंजर का शाब्दिक अर्थ खेजड़ी का फूल होता है। फिल्म एक रिटायर्ड फौजी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई सालों बाद अपने गांव आता है। 

बेहतर भविष्य की चाह में वह परिवार सहित दूसरे गांव में बसने की चाह लिए परिवार सहित सफर करता है। रास्ते में ही उसका परिवार हादसे का शिकार हो जाता है। बदकिस्मती से उसका सामना उस क्षेत्र के कुख्यात व्यक्ति से होता है। बदले की चाह में वह फौजी उससे उलझता है, जिसमें उसके साथी मारे जाते हैं। फिल्म में जहां पर दुश्मनी को दिखाया गया है, वहीं प्रेम प्यार को भी दर्शाति हुई फिल्म है।

ओटीपी प्लेटफार्म  को संभावना है कि पूरे राजस्थान में इस फिल्म को प्यार मिलने वाला है और इस फिल्म के माध्यम से राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ाव मिलेगा। आपको बता दे कि इस फिल्म में के गानों को दिलबर हुसैन, दीप्ति चित्तौड़िया, दानिश सिहोल, जसप्रीत कौर व अनिल डूडी ने आवाज दी है।

इस फिल्म में राजस्थानी भाषा में गाने दिए गए है। जहां इस फिल्म में कहानी को बेहतर बनाया है, वहीं गानों को भी बेहतर तरीके से सूटिंग की गई है। इस फिल्म की सूटिंग में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में हुई है और इसमें पुरानी परंपराओं को दिखाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह फिल्म राजस्थान की फिल्म इंडस्ट्री को एक नया रुप देने वाली है। हालांकि दर्शक इसको कितना प्रेम देते है, इसका बाद में ही पता चल पाएगा।