Movie prime

बीसीसीआई को मिला नया अध्यक्ष, रोजर बिन्नी की जगह लेंगे मन्हास, राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष

 

RNE Network.

पूर्व घरेलू क्रिकेटर मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के नए अध्यक्ष बन गए है। वे क्रिकेटर रोजर बिन्नी की जगह लेंगे।
 

रविवार को बीसीसीआई की सालाना एमजीएम में मिथुन मन्हास को नया अध्यक्ष चुना गया। रोजर बिन्नी का कार्यकाल कुछ समय पहले खत्म हो गया था। राजीव शुक्ला अभी अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 
 

इन दिग्गजों को जिम्मेदारी:
 

1. राजीव शुक्ला -- उपाध्यक्ष
2. देवाजीत सेकिया -- सचिव
3. प्रभतेज भाटिया -- संयुक्त सचिव
4. ए रघुराम भट -- कोषाध्य