Movie prime

संकल्प नाट्य समिति 21 सितंबर को करेगा मुफ्त लाइटिंग कार्यशाला

 
RNE BIKANER.
संकल्प नाट्य समिति के तत्वाधान में आगामी 21 सितम्बर को टाउन हाल में एक दिवसीय निःशुल्क कैप्सूल लाइटिंग कार्यशाल का आयोजन किया जा रहा है । यह जानकारी देते हुवे वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर ने बताया की इस कार्यशाला में देश के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ गगन मिश्रा प्रतिभागियों को स्टेज लाइटिंग का सैद्वांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे । आयोजन के समन्वयक वसीम राजा कमल ने बताया की इस कार्यशाला में 20 युवा रंगकर्मी भाग ले रहे हैं।