संकल्प नाट्य समिति 21 सितंबर को करेगा मुफ्त लाइटिंग कार्यशाला
Sep 17, 2025, 20:29 IST
RNE BIKANER.
संकल्प नाट्य समिति के तत्वाधान में आगामी 21 सितम्बर को टाउन हाल में एक दिवसीय निःशुल्क कैप्सूल लाइटिंग कार्यशाल का आयोजन किया जा रहा है । यह जानकारी देते हुवे वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर ने बताया की इस कार्यशाला में देश के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ गगन मिश्रा प्रतिभागियों को स्टेज लाइटिंग का सैद्वांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे । आयोजन के समन्वयक वसीम राजा कमल ने बताया की इस कार्यशाला में 20 युवा रंगकर्मी भाग ले रहे हैं।