Sapna Choudhary Haryanvi Song : सपना चौधरी के ‘चटक-मटक’ डांस ने भोजपुरी, बालीवुड गानों को पछाड़ा, देखे पूरा वीडियो
New Haryanvi Song : हरियाणवी कलाकार एवं देसी बाला के तौर पर जानी जाने वाली सपना चौधरी ने उत्तर भारत के अलावा देश के हर राज्य में अपने डांस की धूम मचाई है। एक समय तो लोगों की दीवानगी इतने सिर चढ़कर बोल रही थी कि सपना चौधरी के कार्यक्रम का पता चलते ही लाखों की संख्या में भीड़ पहुंच जाती थी। जहां पर सपना चौधरी के स्टेज डांस के साथ भीड़ में मौजूद युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक झूमते हुए नजर आते है।
उनके करोड़ों में फैंस होने के बाद उनकी हरियाणवीं म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से डिमांड बढ़ी। इसके बाद सपना चौधरी ने जो भी हरियाणावीं गाने (SAPNA CHOUDHARY Haryanvi Song) में डांस किया वह रातों रात हिट हो गया और देखते ही देखते यूट्यूब पर गाने के व्यूव लाखों की संख्या में पहुंच जाते है। सपना चौधरी द्वारा जिन गानों को पांच साल पहले डांस किया था, उनको सुनने वालों की संख्या कम नहीं हुई है।
यह गाने अब नया रिकार्ड बनाते जा रहे है। जहां पर उनके कई गाने तो 100 बिलियन व्यूव से ऊपर जा चुके है। सपना ने कई चार्टबस्टर गाने दिए। उत्तर भारत के राज्यों में होने वाले कोई भी ऐसी शादी नहीं है जहां पर सपना चौधरी द्वारा गाए गए गाने नहीं चलते हुए। जहां पर महिलाएं सपना चौधरी के गानों पर ठुमके लगाते हुए नजर आती है।
ऐसे गानों में . ‘लाड के पिया के’(Laad Piya Ke Haryanvi Song), ‘जले 2’,( Haryanvi Song Jale 2) (Jale 2 Official Video) ‘घुंघरू’, (Ghunghroo Toot Jayega Full Video) (Ghunghroo Toot Jayega Haryanvi Song) और ‘गजबन’ (Sapna Choudhary Gajban Pani Ne Challi) जैसे कई सुपर डूपर गाने सपना चौधरी ने दिए है।
सपना चौधरी के गाने ‘चटक-मटक’ (Chatak Matak Sapna Choudhary) ने यूट्यूब पर व्यूव लेने में नया रिकार्ड बनाया है। इस गाने में भोजपुरी से लेकर बालीवुड के कई हिट गानों को पीछे छोड़ दिया है।
यहां देखे पूरा गाना
110 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा ‘चटक-मटक’
देसी बाला सपना चौधरी का गाना ‘चटक-मटक’ (Chatak Matak Official Video) 20 दिसंबर 2020 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। आपको बता दे कि इस गाने को रेणुका पंवार द्वारा गया गया है और गाने में देसी बाला सपना चौधरी ने इसमें जबरदस्त डांस किया है।
गाने के बोल बिटू सोरखी ने लिखे वहीं, गुलशन म्यूजिक ने गाने की धुन बनाई है और कुलदीप राठी इसके डायरेक्टर हैं। आपको बता दे कि यह गाना लगातार नए रिकार्ड बनता जा रहा है। यूट्यूब पर 110 करोड़ (1.1 बिलियन) से ज्यादा व्यूय आ चुके हैं और लगातार यह बढ़ रहे है।