आस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची, सबसे बड़े रनों का पीछा कर भारत ने फाइनल में जगह बनाई
 Oct 31, 2025, 08:17 IST
                                                    
                                                
                                            RNE, Sports Desk.
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने डिफेंडिंग चेम्पियन आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
विश्व कप के इतिहास का यह सबसे बड़े स्कोर का पीछा कर जीतने का कीर्तिमान था। फाइनल में अब भारत का मुकाबला रविवार, 2 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। सेमीफाइनल में टॉस आस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा।
  
इसके जवाब में भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत ने 89 और जेमिमा की नाबाद 127 रनों की पारी के दम पर भारत ने 49 वें ओवर में ही मैच जीत लिया।

 
                                                