Romantic song : 'परम सुंदरी' फिल्म के 'भीगी साड़ी' गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने रोमांस की तोड़ दी हद
यह गाना श्रेय घोषाल और लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे संगीतकार अदनान सामी की आवाज में हैं
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अगली फिल्म 'परम सुंदरी' का मानसून सॉन्ग 'भीगी साड़ी' रिलीज हो गया है। यह गाना श्रेय घोषाल और लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे संगीतकार अदनान सामी की आवाज में हैं। वहीं संगीत सचिन-जिगर ने तैयार किया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में जाह्नवी सफेद साड़ी में और सिद्धार्थ सूत्ती कमीज में नजर आ रहे हैं।
मेकर्स ने इस गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा' अदनान सामी के साथ पुरानी यादें ताजा होंगी। प्यार और जुनून से भरपूर, अदनान सामी की आवाज में पेश है 'भीगी साड़ी। पोस्ट के साथ यह भी बताया कि यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले भी फिल्म का एक गाना 'परदेसिया' रिलीज हो चुका है, जो सोनू निगम की आवाज में है।
बता दें कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें परम (सिद्धार्थ) और सुंदरी (जाह्नवी) की सांस्कृतिक मतभेदों के बीच पनपती प्रेम कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में संजय कपूर, इनेयत वर्मा, मंजीत सिंह, आकाश दहिया और राजीव खंडेलवाल भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा सिद्धार्थ जल्द ही 'वानः फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में भी नजर आएंगे। यह एक फोक थ्रिलर है, जिसकी कहानी मध्य भारत के जंगलों में बेस्ड है।