IND VS SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी कर रहे, भारतीय टीम में दो बदलाव, कप्तानी गिल की जगह पंत को
Nov 22, 2025, 09:16 IST
RNE, Sports Desk भारत व दक्षिण अफ्रीका के मध्य इस सीरीज का दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच आज गुवाहाटी में आरम्भ हो गया है। टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। भारत वर्तमान सीरीज में 1- 0 से पिछड़ा हुआ है। पहला मैच कोलकाता में खेला गया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। आज के मैच में भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे है। क्योंकि कप्तान शुभमन गिल कोलकाता में चोटिल हो गए थे। उनकी जगह टीम में साईं सुदर्शन को जगह मिली है। भारतीय टीम ने अपनी कोलकाता की टीम में एक परिवर्तन और किया है। अक्षर पटेल के स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाया गया है।
भारतीय टीम -- ऋषभ पंत ( कप्तान ), के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदरम, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज।

