Movie prime

वेस्टइंडीज के लिए भारतीय टीम घोषित, गिल कप्तान, दो अक्टूबर से आरम्भ हो रही है वेस्टइंडीज के साथ सीरीज

 

RNE Network.

वेस्टइंडीज के साथ दो अक्टूबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है।
 

सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद में दो अक्टूबर को जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में खेला जायेगा। टीम से उन छह खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गयी है, जो इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में खेले थे। भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है जबकि उप कप्तान रवींद्र जडेजा होंगे।
 

भारतीय टीम : शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, लोकेश राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पेडिकल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव व एन जगदीशन