Movie prime

Sapna Chaudhary : स्टेज की क्वीन सपना चौधरी का खुलासा, जिल्लत भरी जिंदगी में एक फैंस ने जीने की राह दिखाई 

सपना चौधरी ने जहर निगलने के कारणों किया खुलासा 
 
 

स्टेज की क्वीन सपना चौधरी अब हरियाणवीं स्टेज शो के बाद अब बड़े पर्दे पर इंट्री करने वाली है। एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने अपनी जिंदगी के उतार चढाव के बारे में खुलकर बोला। सपना चौधरी का कहना है कि उनकी जिंदगी के अब तक सफर में बदनामी के धब्बों के बीच में उनको बेसुमार प्यार मिला। उनका कहना है कि उनका यह सफर भावनाओं का एक तूफान रहा है। वो टूटी भी है, जुड़ी भी और लोगों की जिल्लत भी सही है।

एक टाईम ऐसा आया कि जब उनकी शोहरत सिर चढ़कर बोल रही थी, लेकिन वर्ष 2016-17 में स्टेज शो के द्वारा उनके द्वारा गाई गई रागनी और उसके बाद हुई घटनाक्रम ने उसको तोड़कर रख दिया। इस रागनी के बाद उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया दिया और उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगे। उस समय बच्ची थी और कानून की जानकारी नहीं थी। उस समय उसकी दुनिया केवल स्टेज से लेकर घर तक ही थी।

उसको लगाता था कि लोग उनको बहुत प्यार करते थे, लेकिन एक उनके द्वारा गाई गई रागनी ने उसके जिंदगी के ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया, जो लोग उनको प्यार करते थे, वह गालियां देने लगे। लोगों ने सोच बना ली थी कि यह डांस है और इसका चरित्र खराब है। कानूनी पचड़े व बदनामी का वह बोझ उठा नहीं सकी और जहर खाकर मौत को गले लगाने की कोशिश की। इस दौरान उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था और सात दिन तक जिंदगी व मौत की जंग लड़ती रही।

उस समय तक उनको लगा कि अब जिंदगी खत्म हो चुकी है, लेकिन सात दिन बेहोशी के बाद जैसे ही आंख खुली तो जिंदगी जिने की नई उम्मीद दिखाई दी। जहां उनको पता चला कि उनसे नफरत करने वालों से ज्यादा प्यार करने वाले लोग है। एक फैंस तो सात दिन तक अस्पताल के बाहर खड़ा रहा और मेरी सलामती की दुआ मांगता रहा।

उस फैंस के इस कदम ने उनको जीने की नई वजह दी। जो उनका सपना टूटा था, उसको मजबूत होकर बढ़ा है। इसके बाद उसने स्टेज पर आकर धूम मचाई और लोगों ने उसी तरीके से प्यार दिया। सपना चौधरी एक डांसर की बायोपिक नहीं, एक ऐसी लड़की की कहानी है जो गिरी, टूटी और जब खड़ी हुई तो आसमान में छा गई।