Movie prime

फिल्म 'सैयारा' के तुफानी प्रदर्शन से घबराए अजय देवगन, 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट बढ़ाई 

'सन ऑफ सरदार 2' को 25 जुलाई को करना था रीलिज, अब एक अगस्त को आएगी सिनेमाघरों में 
 

म्यूजिकल फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि 'सैयारा' के तूफानी प्रदर्शन के चलते अजय ने यह बड़ा कदम उठाया है। फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज के पहले ही दो दिनों में 45 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने 21 करोड़ रुपए की ओपनिंग की और दूसरे

दिन 24 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की। करीब 45 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने महज दो दिन में अपनी लागत निकाल ली है। वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अजय ने सोशल मीडिया पर लिखा 'जस्सी पानी और उनकी टोली अब 1 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दिखेगी।' आधिकारिक बयान में रिलीज टलने का कारण पोस्ट प्रोडक्शन  और संगीत पर चल रहा काम बताया गया है लेकिन फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि 'सैयारा के जबरदस्त क्रेन को देखते हुए निर्माताओं ने यह फैसला लिया है ताकि दोनों फिल्मों की कमाई प्रभावित न हो।