Superstar Rajinikanth: दोस्त को देखकर रो पड़े थे सुपरस्टार रंजनीकांत, कुली का काम के बदले मिले थे दो रुपये
रजनीकांत की मुलाकात फिल्म निर्देशक के. बालचंद्र से हुई। इन्होंने फिल्म अपूर्वा रागंगल में मौका दिया, जिसमें कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं
रजनीकांत इन दिनों फिल्म कुली को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। हाल ही अपनी इस फिल्म पर बात करते हुए रजनी ने उन दिनों को याद किया, जब वे असल में कुली थे। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अपने परिवार को पालने के लिए उन्होंने कुली से लेकर बस कंडक्टर जैसी कई नौकरियां कीं।
आ गया था रोना
उन्होंने कहा कि जब मैं कुली था, तब मुझ पर कई बार चिल्लाया जाता था। एक दिन एक आदमी ने मुझे 2 रुपए दिए और कहा कि मैं उसका सामान एक टेम्पो में रख दूं। मुझे अहसास हुआ कि वह मेरा कॉलेज का दोस्त था, जिसका मैंने बहुत मजाक उड़ाया था। उसने मुझसे कहा कि तुमने क्या तमाशा किया है। यह जिंदगी में पहली बार था कि बस स्टैंड पर खड़ा जब मैं टूट गया और रो पड़ा।
सुपरस्टार तक का सफर किया तय
रजनीकांत की मुलाकात फिल्म निर्देशक के. बालचंद्र से हुई। इन्होंने फिल्म अपूर्वा रागंगल में मौका दिया, जिसमें कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं। बस इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े स्टार बन गए। उनकी दीवानगी का आलम यह है कि उनके कई प्रशंसक उनके पोस्टरों को दूध में नहलाते हैं, तो कुछ उनके कटआउट पर फूल-मालाएं चढ़ाते हैं और मूर्ति बनाकर पूजा करते तक करते हैं।
कई छोटे-छोटे काम करते हुए पाई मंजिल
एक इंटरव्यू में रजनीकांत ने कहा, 'गरीबी के कारण मैंने कभी ऑफिस बॉय का काम किया, तो कभी लोगों का कुली बनकर सामान ढोया। बाद में मैं बढ़ई की नौकरी करने लगा।