Movie prime

भारतीय खिलाड़ियों के हटने से मैच रद्द हो गया, भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाला था यह वरिष्ठ खिलाड़ियों का मैच

 

RNE Network.

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वर्ल्ड चेम्पियनशिप ऑफ लीजेंट्स ( डब्ल्यूसीएल ) का मुकाबला रद्द कर दिया गया। आयोजको ने यह फैसला भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद लिया है।
 

डब्ल्यूसीएल ने इस संबंध में बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इस मैच को लेकर भारतीय प्रशंषको में काफी नाराजगी थी। इतना ही नहीं, शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के भी इस मैच के बहिष्कार करने की खबरे सामने आई थी। आयोजकों ने भी प्रशंसको की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है।