उद्घाटन मैच भारत व श्रीलंका के बीच खेला जायेगा
Sep 30, 2025, 10:07 IST
RNE SPORTS.
आईसीसी वनडे महिला विश्व कप का आगाज आज मंगलवार से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जायेगा। इस मैच से पहले यहां बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया जायेगा। गौरतलब है कि भारत 12 साल बाद वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें चुनोती पेश करेगी। वहीं पाकिस्तान टीम के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।