Movie prime

राजस्थान की इस छोरी ने फिल्मी दुनिया में मचाया धमाल, इनकी खूबसूरती पर मर मिटते हैं  लोग 

 

Actress Kiran Rathore राजस्थान के कई लोगों ने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। आज हम आपको राजस्थान की जयपुर की एक खूबसूरत छोरी के बारे में बताएंगे जिनका नाम किरण राठौड़ है। उनकी एक झलक देखकर लोग मर मिटते हैं।

 इंडियन सिनेमा की दुनिया में खूबसूरती ग्लैमर और शानदार एक्टिंग के वजह से किरण राठौड़ ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वह जयपुर से ताल्लुक रखती है।

 किरण राठौड़ ने तमिल हिंदी मलयालम तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी एक्टिंग करके लोगों का दिल देता है। उनका स्क्रीन प्रेजेंट बेहद दमदार है और अट्रैक्टिव भी है इसके साथ ही उनका फैशन और स्टाइल सेंस भी लोगों का दिल जीत लेता है।

 जयपुर में जन्मी किरण राठौड़ फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है। उनकी चचेरी बहन रवीना टंडन भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। राजस्थान के खूबसूरत छोरी ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से कला में डिग्री हासिल की इसके बाद मॉडलिंग में कदम रखा। किरण ने कई म्यूजिक वीडियो पॉप एल्बम में भी काम किया।

 साल 2001 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म यादें से बड़े पर्दे पर कदम रखा। उनका ज्यादातर पहचान तमिल फिल्मों में मिली इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साउथ फिल्मों में काम करने लगी। उन्होंने हिंदी मलयालम तमिल आदि फिल्मों में काम किया। वह सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक फैशन ट्रेनर भी है।

  आपको बता दे किरण राठौड़ ने अपना खुद का एक ऐप भी डेवलप किया है जिसमें वह कई लोगों से बात करती हैं। वह एक एक्टिंग क्लास भी चलाते हैं।