मंगलवार शाम एक्स डाउन होने से हजारों यूजर्स को हुई परेशानी
Jan 14, 2026, 11:45 IST
RNE Network.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ' एक्स ' मंगलवार शाम एक बड़े आउटेज का सामना करता नजर आया। अमेरिका, भारत सहित कई देशों में यूजर्स ने शिकायत की कि वे न तो पोस्ट देख पा रहे है और ना ही नये अपडेट शेयर कर पा रहे है।
प्लेटफॉर्म के कई फीचर्स ने अचानक काम करना बंद कर दिया। जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हुई। आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, यूजर्स ने कंटेंट लोड न होने, टाइमलाइन ब्लैक दिखने और पोस्ट करने में फेल होने जैसी दिक्कतें रिपोर्ट की। हालांकि इस तकनीकी खामी की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है और कम्पनी की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

