Movie prime

Web Series Hunter 2 : वेब सीरीज 'हंटर 2' का ट्रेलर जारी, जैकी श्रॉफ से भिड़ते दिखेंगे सुनील शेट्टी 

'हंटर 2' का प्रीमियर 24 जुलाई से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर किया जाएगा
 

सुनील शेट्टी की वेब सीरीज हंटर 2 अब रिलीज के बेहद करीब है। खास बात ये है कि इस बार उनके साथ जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दोनों सितारे इस एक्शन थ्रिलर सोरीज में एक-दूसरे से सीधी भिड़ंत करते नजर आएंगे। ट्रेलर में सुनील और जैकी की गहरी दुश्मनी और जबरदस्त टकराव की झलक देखने को मिलती है। 

जहां सुनील, पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं जैकी की मौजूदगी से ट्रेलर में एक अलग ही रौब और बिल भर गया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन और रहस्य से भरपूर सीन्स दर्शकों को बांधे रखेंगे। 'हंटर 2' की कहानी एक पुलिस अधिकारी की जिंदगी पर आधारित है, जिसकी दुनिया उस वक्त बदल जाती है जब उसकी बेटी पूजा का अपहरण हो जाता है। 

इस मामले की तह में जाते-जाते कहानी कई परतों को खोलती है और हर मोड़ पर एक नया सस्पेंस सामने आता है। एसीपी विक्रम सिन्हा का किरदार निभाने वाले सुनील कहते हैं। 'हंटर का दूसरा सीजन विक्रम के अतीत, उसके दर्द को गहराई से दर्शाता है। यह ट्रेलर तो बस एक शतक है। 

इस बार एक्शन काफी व्यक्तिगत है। यह सिर्फ बंदूकों और पीछा करने के बारे में नहीं है, बल्कि भावनात्मक रूप से दांव पर लगी चीजों के बारे में है।' सीरीज का निर्देशन प्रिंस भीमान और आलोक बत्रा ने किया है। 'हंटर 2' का प्रीमियर 24 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर किया जाएगा।