ईपीएफओ(EPFO) की बड़ी घोषणा: नये साल में एटीएम से निकाल सकेंगे पीएफ
RNE Network
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO) ने अपने खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। श्रम सचिव सुमिता डावरा ने घोषणा की है कि पीएफ खाताधारक अगले साल से पीएफ की रकम सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे।
उन्होंने कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। ऐसे में अगले साल से एटीएम के माध्यम से अपने पीएफ एकाउंट से सीधे फंड निकालने की सुविधा मिलेगी। ईपीएफओ के करीब 7 करोड़ सक्रिय सदस्य हैं।