Movie prime

महाकुंभ में कल की दुर्घटना के बाद भी भक्तों के जोश में कमी नहीं, लगातार लोग कर रहे गंगा में स्नान

 
RNE Network महाकुम्भ में कल शाम गीता प्रेस के कैम्प में लगी आग के बावजूद भक्तों के जोश में किसी तरह की कमी नहीं थी। लोग लगातार गंगा में स्नान कर रहे थे। देश के अलग अलग हिस्सों से आने वाले भक्तों की संख्या में भी कोई कमी नहीं थी। महाकुंभ में कल की दुर्घटना के बाद भी भक्तों के जोश में कमी नहीं, लगातार लोग कर रहे गंगा में स्नान पीएम, सीएम लेते रहे अपडेट: जब शाम 4.30 बजे आग लगी तब से ही पीएम मोदी व सीएम योगी एक्टिव हो गये। वे पल पल की अपडेट लेने में लगे हुए थे। 22 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया था। महाकुंभ में कल की दुर्घटना के बाद भी भक्तों के जोश में कमी नहीं, लगातार लोग कर रहे गंगा में स्नान महाकुम्भ में हमारे सीएम राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कल महाकुम्भ में थे। उन्होंने संगम स्नान किया। वे प्रयागराज में बने राजस्थान सरकार के टेंट गये, वहां राज्य से आये लोगों से मिले। सीएम भजनलाल ने महाकुम्भ में जगतगुरु रामभद्राचार्य जी से मिल आशीर्वाद लिया। यज्ञ में आहुति दी। महाकुंभ में कल की दुर्घटना के बाद भी भक्तों के जोश में कमी नहीं, लगातार लोग कर रहे गंगा में स्नान महाकुंभ में कल की दुर्घटना के बाद भी भक्तों के जोश में कमी नहीं, लगातार लोग कर रहे गंगा में स्नान महाकुंभ में कल की दुर्घटना के बाद भी भक्तों के जोश में कमी नहीं, लगातार लोग कर रहे गंगा में स्नान