Skip to main content

बीकानेर: फोन पर बात करते युवक पेट्रोल पंप का गल्ला साफ कर गया !(देखें वीडियो)

  • पुलिस की उपलब्धि: 24 घंटे से कम समय में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया

RNE, Bikaner.

एक पेट्रोल पंप पर हैरतअंगेज चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक फोन पर बात करते हुए पंप के ऑफिस में घुसा बात करते-करते ही गल्ले में हाथ डाला। जो भी रकम थी उसे जेब के हवाले किया और फोन पर बात करते हुए ही निकल गया।


पेट्रोल पंप के स्टाफ को बहुत देर बाद यह पता चला कि पंप पर सरेआम, दिन दहाड़े उनकी आंखों के सामने चोरी हो गया है। यहां एक अच्छी बात यह भी है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 चोरी की घटना के 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

मामला यह है:

दरअसल मामला बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप का है। पंप संचालक दीपक पारीक के मुताबिक गुरूवार दोपहर लगभग चार बजे एक युवक चोरी की वारदात को अंजाम दे गया। संभवतया उस वक्त ऑफिस में मौजूद कर्मचारी कुछ देर के लिए ही बाहर निकला था। इस दौरान एक युवक फोन पर बात करते हुए ऑफिस में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दे गया। लगभग ढाई लाख रूपए चोरी होने का अनुमान है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया:

नयाशहर थानाप्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस अधिकारी हंसराज ने की और घटना के बहुत कम समय में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस सहित अन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरी के आरोप में हिरासत में लिये गये युवक का नाम राहुल बिश्नोई और वह बज्जू थाना क्षेत्र के गौड़ू गांव का निवासी है। इससे अभी पूछताछ चल रही है। ऐसे में चोरी के आरोप की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया जाएगा।