मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने जारी किया निर्देश
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राजस्थान में अब हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मोबाइल फोन या टैबलेट मिलेगा। इस विषय मे मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने निर्देश जारी किया है।
शासन सचिवालय में पंत की अध्यक्षता में हुई महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय हुआ।
उन्होंने बैठक में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत महिला कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन या टैबलेट दिया जाये, जिससे ऑनलाइन मोनिटरिंग की जा सके।
दैनिक समय सारिणी को भी ऑनलाइन लिया जाये। उनका कहना था कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों के अभिभावकों को उसमें जोड़ा जाये।