ईवीएम तोड़ने वाले विधायक को हाई कोर्ट द्वारा राहत देने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज़
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
आंध्र प्रदेश में ईवीएम तोड़ने वाले विधायक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश से सुप्रीम कोर्ट नाराज हुआ है।
लोकसभा चुनाव मतदान के दौरान बूथ में घुसकर ईवीएम और वीवीपेट मशीन तोड़ने के मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ कार्यवाई पर अंतरिम रोक के आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर कल सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा, ये कैसा मजाक है?
जस्टिस अरविंद कुमार व जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वायएसआरसीपी के विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी के इस वीडियो को देखने के बाद कहा कि ऐसे मामलों में अदालत अंतरिम संरक्षण कैसे दे सकती है?
शीर्ष अदालत ने रेड्डी के मंगलवार को होने वाली मतगणना के दिन मतगणना केंद्र व उसके आसपास जाने पर रोक लगा दी और आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट से कहा है कि वह अपने राहत के आदेश से प्रभावित हुए बिना इस मामले की बुधवार को सुनवाई करे।