ईवीएम बनाम बैलेट पेपर: सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की
RNE Network
सुप्रीम कोर्ट ने कल मंगलवार को ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की जन हित याचिका को खारिज कर दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस ने ऐलान किया है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर देशव्यापी अभियान चलायेगी।
संविधान दिवस के मौके पर पार्टी के संविधान रक्षक सम्मेलन में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव की मांग करते हुए कहा कि जितनी भी शक्ति लगाकर एससी – एसटी, ओबीसी, गरीब तबके के लोग, छोटे समुदाय के लोग जो अपना वोट दे रहे हैं वो वोट फिजूल जा रहा है।
खड़गे ने कहा कि हमने जैसे भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, वैसे ही बैलेट पेपर से चुनाव के लिए एक देशव्यापी अभियान चलायेंगे। खड़गे ने कहा कि अहमदाबाद में कई गौदाम है, ईवीएम को वहां रख देना चाहिए। जब बैलेट पेपर से चुनाव होगा तब भाजपा को अपनी हालत का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि वे अन्य पार्टियों को भी इस अभियान में शामिल करेंगे।