Skip to main content

चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, जाने वजह

  •  चुनाव आयोग का बड़ा निर्णय
  •  कांग्रेस उम्मीदवारों ने की थी शिकायत

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

चुनाव आयोग ने हरियाणा की दो लोकसभा सीटों की ईवीएम को फिर से चेक करने का निर्णय लिया है। ये अपने आप में चुनाव आयोग का बड़ा निर्णय है। कांग्रेस उम्मीदवारों की शिकायत पर ईवीएम को चेक कराया जा रहा है।

कल हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्त्व में कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात की थी। पहली बार मे ये बात सामने आई थी कि हुड्डा ने हरियाणा की अल्पमत सरकार को बर्खास्त करने की मांग राज्यपाल से की। क्योंकि हरियाणा की भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों ने लोकसभा चुनाव के मध्य सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। उन्होंने कांग्रेस का समर्थन कर दिया था।

मगर अब दूसरी बात भी निकलकर सामने आ रही है। कांग्रेस शिष्टमंडल के साथ करनाल व फरीदाबाद के लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार भी थे। उन्होंने इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों की ईवीएम की शिकायत की थी। ये शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची तब उसने ईवीएम चेक करने का निर्णय लिया है।