राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल: 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियाँ जारी, परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश
RNE Network
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं व बाहरवीं की अक्टूबर नवम्बर में होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
स्टेट ओपन स्कूल सचिव के अनुसार दसवीं व बाहरवीं की परीक्षाएं 25 नवम्बर से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। बाहरवीं की परीक्षा 16 दिसम्बर तक चलेगी। दसवीं की परीक्षा 13 दिसम्बर को सम्पन्न होगी।
12 वीं व 10 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी मुख्य परीक्षाओं के साथ साथ 25 नवम्बर से 16 दिसम्बर की अवधि में ही आयोजित होंगी। ओपन बोर्ड की 12 वीं की परीक्षाएं 27 नवम्बर 5 दिसम्बर को दो पारियों में होगी। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र अपनी एसएसओ आईडी से डाउनलोड कर सकेंगे। उन्हें परीक्षा में अपने प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त मूल प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। परीक्षा कार्यक्रम ओपन बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।