सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के कई होनहारों ने परचम लहराया
आरएनई, बीकानेर।
सागर रोड स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक का सोमवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के प्राचार्य महिपाल सिंह ने बताया कि 12वीं कक्षा में विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विज्ञान वर्ग में गीवा अरोड़ा ने 95.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। वही वाणिज्य वर्ग में हर्ष चौरसिया ने 94% अंक प्राप्त कर टॉप किया।कला वर्ग का परिणाम 99.5% रहा । इस वर्ग में मेनका बिश्नोई ने 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल रही । उपप्राचार्य श्रीमती कमला ने बताया कि विद्यालय में दसवीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा।
दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी 99.36% रहा। दसवीं कक्षा में घनिष्ठा बिश्नोई ने विद्यालय को टॉप किया और 96% प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अंकिता चौधरी ने 95.8% और जिया सोनी 95.2% अंक , आयुषी शर्मा ने 95% अंक पाए।
विद्यालय के अच्छे परिणाम के लिए प्राचार्य महिपाल सिंह,उप प्राचार्या श्रीमती कमला , शिक्षक मुरली मनोहर ,घनश्याम दैया ,जगदीश प्रसाद सोनी सहित सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। और और विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है।