Skip to main content

ज्यादा डाइटिंग लड़की के लिए पड़ी भारी, जान गंवानी पड़ी, फिट दिखने के लिए खाना छोड़ा, केरल की है ये घटना

RNE Network

युवाओं में स्लिम और फिट दिखने की चाहत तेजी से बढ़ है, लेकिन कभी कभी ये जुनून जानलेवा साबित हो जाता है। ज्यादा डाइटिंग केरल के कन्नूर जिले की 18 वर्षीय लड़की श्रीनंदा की मौत का कारण बन गई।वजन बढ़ने के डर से श्रीनंदा ने महीनों तक खाना छोड़ दिया था। उसकी सेहत इतनी बिगड़ गई कि इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। श्रीनंदा को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह करीब 12 दिन वेंटिलेटर पर रही।

डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल लाने के समय उसका वजन महज 24 किलोग्राम रह गया था। उसका ब्लड शुगर, सोडियम व ब्लड प्रेशर खतरनाक लेवल तक गिर चुका था। तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

रिश्तेदारों ने बताया कि उसने अपने माता – पिता से यह बात छुपाई और चुपचाप अपनी सेहत को नुकसान पहुंचाती रही।डॉक्टरों को शक ये है:

डॉक्टरों को शक है कि श्रीनंदा एनोरेक्सिया नर्वोसा नाम की मानसिक बीमारी से पीड़ित थी। इसमें व्यक्ति खुद को मोटा समझता है, भले वह बेहद कम वजन का हो।ऑनलाइन डाइट प्लान जिम्मेवार:

श्रीनंदा ने ऑनलाइन देखकर डाइट प्लान को फॉलो करना शुरू किया था और खाना छोड़कर सिर्फ गर्म पानी पर निर्भर हो गई। वह घन्टों तक कसरत करती और भोजन से परहेज करती थी।

चिकित्सकों की सलाह:

इस मामले में चिकित्सकों की सलाह है कि युवा सोशल मीडिया पर दिखाए गए डाइट चार्ट को फॉलो नहीं करें। अनावश्यक डाइटिंग से बचें।