अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की संभाग में जगह -जगह छापेमारी
आरएनई,बीकानेर।
बीकानेर संभाग में लगातर मिल रही अवैध शराब की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अनूपगढ़ में आबकारी विभाग के ने घड़साना मंडी और रावला मंडी के 8 गांवों में अवैध हथकढ़ी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9700 लीटर लाहन नष्ट किया है। 22 लीटर हथकढ़ी शराब भी जब्त की है। कार्रवाई के दौरान घड़साना मंडी के गांव तीन जीडी से आरोपी मंगल सिंह (30) पुत्र दर्शन सिंह को 20 लीटर अवैध हथकढ़ी शराब सहित गिरफ्तार किया है।आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि अनूपगढ़ पीओ कैलाश स्वामी, रायसिंहनगर के जमादार सोहनलाल, ईओ टीम श्रीगंगानगर के द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत रावला मंडी के गांव एक केपीडी, 6 केएनडी, 3 केएनडी, एक बीडी और गांव 16 केएनडी में विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है।कार्रवाई के दौरान गांवों में कुल 6500 लीटर लाहन नष्ट किया गया है और पांच कच्ची भट्टियों को तोड़ा गया है। सरकारी भूमि पर लाहन को छुपाया गया था। पीओ कैलाश स्वामी ने बताया कि इसी अभियान के तहत घड़साना मंडी के गांव 22 एमडी, 17 एमडी और तीन जीडी में भी आबकारी विभाग ने अवैध हथकढ़ी शराब के खिलाफ कार्रवाई की है।उन्होंने बताया कि इन तीनों गांव में कुल 3200 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है। तीन कच्ची भट्टियों को भी तोड़ा गया है। वहीं मौके से अवैध हथकढ़ी शराब बनाने का सामान भी जब्त किया गया है। इन गांवों में भी सरकारी भूमि पर लाहन को छुपाया गया था।