राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान 40° पार, कलेक्टर्स को बच्चों की छुट्टी का अधिकार
- देश में सबसे गर्म बाड़मेर : सबसे गर्म इलाकों में बीकानेर सहित राजस्थान के 09 जिले
- शिक्षा निदेशक ने कलेक्टर को स्कूल का समय बदलने, बच्चों की छुट्टी करने का अधिकार दिया
- अगले तीन दिन लू चलेगी
- बीकानेर सहित कई जिलों में कल तापमान 45° तक पहुंचने का अनुमान
RNE, Bikaner.
देशभर में जहां गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है वहीं राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को देश का सबसे गर्म इलाका रहा राजस्थान का बाड़मेर जिला। यहां तापमान 45.4° तक पहुंच गया। इतना ही नहीं बीकानेर सहित राजस्थान के 09 जिलों में तापमान 43° से ऊपर रहा। ऐसे में मंगलवार को देश के सबसे गर्म 23 जिलों में राजस्थान के सर्वाधिक 09 जिले शामिल रहे।
देश के सबसे गर्म 23 जिलों की सूची, इनमें 09 राजस्थान के :
गर्मी से बात शुरू :
लाय बरसै..! बीकानेर में मंगलवार को जो भी आपस में मिले उनमें से अधिकांश के बीच बातचीत की शुरूआत इन दो शब्दों से हुई। ठेठ राजस्थानी के इन शब्दों का अर्थ है ‘आसमान से आग बरस रही है।’ कमोबेश इसी तरह की बोलचाल पूरे राजस्थान में रही। वजह, मंगलवार को दिखे गर्मी के तेवर। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा।
डायरेक्टर की कलेक्टर्स को चिट्ठी, जहां जरूरत समझें बच्चों की छुट्टी करें :
राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने और हीट वेव पड़ने के साथ ही शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर को अवकाश और समय परिवर्तन करने का अधिकार दिया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र दिया है। कलेक्टर्स को सिर्फ स्कूल स्टूडेंट्स की छुट्टी का अधिकार होगा, टीचर्स की छुट्टी नहीं होगी।
मोदी ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। ऐसे में हीट वेव से छोटे बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ऐसे में सभी जिला कलेक्टर्स को उनके क्षेत्र की स्थिति के मुताबिक सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स का समय परिवर्तन करने या फिर अवकाश करने का अधिकार दिया गया है। कलेक्टर्स को ये अधिकार इस सेशन के अंत तक रहेगा। दरअसल, इस सेशन में स्कूल 16 मई तक है और 17 मई से स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां होने वाली है।
देर रात शिक्षा निदेशालय से जारी इस आदेश में कहा गया है कि जिला कलेक्टर इस संबंध में अपने क्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करके स्कूलों आदेश दे सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करना होगा, ताकि स्कूल के प्रशासनिक कार्य बाधित नहीं हो।
इन जिलों में है सर्वाधिक तापमान :
- बाडमेर 45.2
- जैसलमेर 44.5
- गंगानगर 44.2
- जयपुर 44.2
- फलौदी 44
- बीकानेर 43.6
- पिलानी 43.5
- चूरू 43.4
- कोटा 43.3
मौसम विभाग का अनुमान : तीन दिन लू
मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक अगले तीन दिन राज्य के कई हिस्सों में लू के हालत रहेंगे। इनमें बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के हिस्से शामिल है। कल यानी 08 मई को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चुरू, पिलानी, सीकर सहित कई जिलों में तापमान 45° का आंकड़ा छू सकता है।
कलेक्टर नम्रता व्रष्णि ने कहा, स्थिति पर नजर :
बीकानेर की कलेक्टर नम्रता व्रष्णि ने “Rudra News Express” से बातचीत में कहा, सारी स्थितियों पर नजर है। ज़्यादातर स्कूलों में एग्जाम हो चुके हैं। यह दिखवा रही हूं कि बच्चों कि पढ़ाई या कुछ महत्वपूर्ण छूट न जाए। इस बारे में जल्द उचित निर्णय लेंगे।