फडणवीस के मंत्री राणे ने केरल को मिनी पाकिस्तान कहा, राहुल व प्रियंका के लिए बोले, आतंकियों के वोट से जीतते हैं
RNE Network
अभी कोई चुनाव नहीं, फिर भी नेताओं के बिगड़े बोल का चलन रुक ही नहीं रहा। ताजा मामला महाराष्ट्र का है। यहां के एक मंत्री नितेश राणे ने विवादित बयान देकर ध्रुवीकरण की राजनीति को गर्मा दिया है।
महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री नितेश राणे ने कल पुणे के पुरंदर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए केरल को मिनी पाकिस्तान बताया। उन्होंने कहा कि इसी कारण आतंकियों के वोट से वहां राहुल गांधी व प्रियंका गांधी चुनाव जीतते हैं। वे आतंकी ही इनको जिताते हैं।
राणे के इस बयान के कारण अब महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने उनको मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा है।