सोशल मीडिया पर घूम रहे शिक्षा विभाग के फर्जी तबादला आदेश, निदेशालय ने किया खंडन
RNE Bikaner.
एक ओर जहां तबादलों की धूम मची है वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पर बैन लागू है। इसी बीच शिक्षा विभाग से एक तबादला आदेश जारी होने पर प्रतिबंध के बीच ट्रांसफर होने की चर्चाएं चल पड़ी। अब विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश आधिकारिक नहीं है और कूटरचित है। ऐसे आदेशों से सावधान रहने को भी कहा गया है।
शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशिक्षा की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक स्थानांतरण आदेश घूम रहा है। यह कूटरचित है। बताया गया है कि पांच जनवरी को बाकायादा विभागीय आदेश क्रमांक लगाकर यह फर्जी ट्रांसफर आदेश वायरल किया गया।