Movie prime

नर्सेज-कर्मचारियों के विरोध का असर : डॉक्टर चौधरी ने रेडियोग्राफर को एपीओ किया

 
  • चिकित्सक एवम नर्सेज यूनियन उतरी समर्थन में , दोषी कार्मिक के निलंबन की मांग की
  • संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कार्मिक को किया एपीओ
आरएनई, बीकानेर। डॉक्टर और नर्स का फेक अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले रेडियोग्राफर के सस्पेंड करने के लिए कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं। कर्मचारियों ने सोमवार को ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर देवेन्द्र चौधरी से मिलकर इस घटना पर आक्रोश जताया। नर्सेज-कर्मचारियों के विरोध का असर : डॉक्टर चौधरी ने रेडियोग्राफर को एपीओ कियाआरोपी रेडियोग्राफर को निलंबित करने की मांग उठाई। डॉक्टर्स-नर्सेज के आक्रोश को देखते हुए डॉक्टर चौधरी ने आरोपी रेडियोग्रेफर रमेश कुमार को एपीओ किया। नर्सेज-कर्मचारियों के विरोध का असर : डॉक्टर चौधरी ने रेडियोग्राफर को एपीओ कियादरअसल राज्य नर्सेज एसोसियेशन एवम चिकित्सक संघ बीकानेर ने आज खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की घटना को लेकर रोष व्यक्त करते हुए सयुंक्त निदेशक और मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषी कार्मिक के निलंबन एवम तत्काल कानूनी कार्यवाही की मांग की । नर्सेज-कर्मचारियों के विरोध का असर : डॉक्टर चौधरी ने रेडियोग्राफर को एपीओ कियानर्सेज जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में नर्सेज नेता महीपाल चौधरी, श्रवण विश्नोई , ओमप्रकाश , बलवीर एवम महासँघ जिला सयोजक इदरीश अहमद ने घटना की निंदा की। कहा, कार्मिक ने चिकित्सा विभाग की छवि धूमिल की इसलिए ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। यह इसलिए भी जरूरी है ताकि घटनाओं की पुनरावृति न हो और अधिकारी और कर्मचारी सामंजस्य से काम कर सके । नर्सेज-कर्मचारियों के विरोध का असर : डॉक्टर चौधरी ने रेडियोग्राफर को एपीओ कियाकर्मचारियों की इस मांग पर संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए रेडियोग्राफर रमेश कुमार को एपीओ किया । नर्सेज-कर्मचारियों के विरोध का असर : डॉक्टर चौधरी ने रेडियोग्राफर को एपीओ किया नर्सेज-कर्मचारियों के विरोध का असर : डॉक्टर चौधरी ने रेडियोग्राफर को एपीओ किया

FROM AROUND THE WEB