Skip to main content

28 फरवरी से शुरू होगा फाल्गुनी मेला, 85 तरह के फूलों से महकेगा श्याम दरबार, कारीगर जुटे

RNE Network

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के 28 फरवरी से शुरू होने वाले फाल्गुनी मेले के लिए इस बार अलग थीम से श्याम दरबार सजाया जायेगा। मंदिर को बंगाल, मथुरा और दिल्ली के कारीगरों ने सजाना शुरू कर दिया है।मंदिर के सिंहद्वार को महलनुमा मंदिर की तर्ज पर एवं मंदिर प्रवेश द्वार पर गाय और गोपियों के साथ राधा – कृष्ण की झांकी सजाई जाएगी। मंदिर की सजावट में 8 से ज्यादा देशों के 85 तरह के फूलों से श्याम दरबार को सजाया जायेगा।मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार मंदिर सजावट के काम मे 150 से ज्यादा कारीगर दिन – रात जुटे हुए हैं। मंदिर की सजावट में हॉलैंड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, न्यूजीलैंड, चीन, इटली व बैंकाक के फूलों के साथ भारत के 65 तरह के फूल काम में लिए जायेंगे।