परिजनों ने एसपी मेडिकल कॉलेज में किया देहदान, प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने दी श्रद्धांजलि
RNE Bikaner.
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग में बुधवार को सेवानिवृत्त आरएएस ओमप्रकाश सारस्वत के पार्थिव देह का दान किया गया। परिजनों ने उनकी इच्छा के अनुरूप यह महान निर्णय लिया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह कदम चिकित्सा शिक्षा और समाज को कुशल चिकित्सक उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है।
सारस्वत ने अपने जीवनकाल में ही देहदान का संकल्प पत्र भरा था। उनके निधन के पश्चात उनकी पुत्री ऋचा सारस्वत ने पार्थिव देह सौंपने की प्रक्रिया में सहयोग किया और अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। इस प्रक्रिया का समन्वय एनाटॉमी विभाग के डॉ. राकेश मणि ने किया।
इस दौरान डॉ. कालूराम मीना, डॉ. जितेंद्र आचार्य, कमलेश कुमार व्यास, और अनूप गौतम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। डॉक्टर गुंजन सोनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से देहदान के प्रति आमजन में रुचि बढ़ रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अब कॉलेज आकर देहदान संकल्प फॉर्म भर रहे हैं।