मुंबई के कैंडी हॉस्पिटल में हुआ निधन
RNE, Network.
देश-विदेश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा संस के मानद चैयरमेन रतन टाटा ने मुम्बई के कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली है। गौरतलब है कि उद्योगपति टाटा पिछले कुछ समय से कई बीमारियों से पीड़ित थे।
निधन की पुष्टि करते हुए टाटा समूह ने कहा कि यह हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है टाटा ने देश को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। अपने योगदान के लिए उन्हें देश के दो बड़े सम्मान पद्मविभूषण और पद्मभूषण भी दिया गया है।
हर्ष गोयनका ने रतन निधन की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा कि रतन टाटा ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की मिसाल थे। उन्होंने बिजनेस और उससे अलग भी दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वो हमारी स्मृतियों में सदैव ऊंचे रहेंगे।